सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज मां नर्मदा जन्मोत्सव के पावन अवसर पर जोगी टिकरिया घाट में नागपुर (महाराष्ट्र) से पधारे श्रद्धालुओं के साथ मां नर्मदा में विधि विधान से पूजन कर चुनरी चढ़ाई। चुनरी चढ़ाने के बाद मां नर्मदा में भजन संकीर्तन भी किया।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने समस्त जिलेवासियों को मां नर्मदा जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मां नर्मदा नदी को हमेशा स्वच्छ रखने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा डिंडोरी जिले सहित संपूर्ण प्रदेश की जीवनदायिनी नदी है। मां नर्मदा जी से लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है।