Monday, December 1, 2025

डिंडोरी में माँ नर्मदा जयंती पर ऐतिहासिक कार्यक्रम,महाआरती में जोरदार आतिशबाजी,पब्लिक सुरक्षा के पुलिस के पुख़्ता इंतजाम,कलेक्टर,एसपी,विधायक रहे मौजूद।

दीपक ताम्रकार की ख़ास रिपोर्ट

सेवाजोहार (डिंडोरी):-प्रदेश में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कई जिलों सहित डिंडोरी नगर व जिले में माँ नर्मदा जयंती पर दो दिन भव्य आयोजन किये गए। इस आयोजन में डिंडोरी जिला साक्षी रहा। 15 फरवरी को डिंडोरी नगर में माँ नर्मदा की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई। वही 16 फरवरी को भी डिंडोरी नगर सहित जिले भर में नर्मदा तट पहुँचकर श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा के दर्शन किये,पूजा अर्चना कर माँ नर्मदा से आशीर्वाद मांगा ताकि जीवन में सुख समृद्धि,सुयश,तरक्की मिलती रहे।

माँ को चुनरी भेंट की,काटा गया केक

बात अगर डिंडोरी नगर की करें तो डेमघाट सहित अन्य नगर के सभी घाटों में सुबह से ही माँ नर्मदा के दर्शन करने भक्तों का तांता लगा रहा।सुबह से शाम तक माँ को चुनरी भेंट की गई केक काटकर माँ नर्मदा का प्रकटोत्सव मनाया गया, दिनभर विधि विधान से भक्तों ने माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की और धर्मलाभ उठाया। डेमघाट में माँ नर्मदा के दर्शन करने जो भीड़ सुबह से बनी वह देर शाम तक लगातार महाआरती तक रही। महाआरती के दौरान डी के भीतर पुरोहितों के द्वारा महाआरती माँ नर्मदा की करी गई ,नर्मदा जल के भीतर माई की प्रतिमा स्थापित की गई थी उसकी आरती भी भक्तों,पीआईपी पर्सन ,जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई।

कलेक्टर और एसपी ने संभाला मोर्चा

माँ नर्मदा जयंती का कार्यक्रम भव्यता और निर्विघ्न संपन्न हो इसके लिए जिला के कलेक्टर विकास मिश्रा व पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल दिनभर शहर का भ्रमण करते रहे और शाम को डेमघाट में महाआरती के पूर्व से लेकर संपन्न होने तक मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान जिले के दोनों अधिकारियों की सक्रियता की सराहना भी जमकर नगरवासियों ने की और पुलिस व प्रशासन का आभार जताया।

सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम

माँ नर्मदा जयंती के दो दिन हुए पूरे आयोजन में शहर सहित जिले में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम पुलिस विभाग के द्वारा किये गए थे। इस दौरान नजर में जिस तरह से सिंगल वे बाइक के लिए चालू रहा पर बेरिकेट्स के चलते लगभग पूर्णतः आवागमन में पैदल चलने वालों को कोई समस्या नहीं हुई । पीआईपी प्रथा को दरकिनार कर इस बार सभी ने मुखर होकर आमजन शामिल होने की सहमति जताई जो कबिले तारीफ रही। कलेक्ट्रेट तिराहा,अवंती बाई चौक,पुराने यातायात चौराहा,बड़े पुल सहित गली और ज्यादा आवागमन वाले मार्ग पर पुलिस के बेरिकेट्स व सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। यातायात पुलिस ने मार्ग सुचारू रखने दिनभर नगर भ्रमण जारी रखा,कोतवाली पुलिस कर्मी,चोर उचक्कों व जेब कतरो की गैंग पर सिविल ड्रेस में नजर बनाए हुए थी।

माई की महाआरती और जोरदार आतिशबाजी

पूरे नर्मदा जयंती पर सबसे अहम और सुनहरा पल नगर के डेमघाट का रहा। जहाँ शाम को माई नर्मदा की महाआरती के दौरान भक्त भक्ति भाव से महाआरती में झूमते दिखाई दिए,पुरोहितों की एक वेषभूषा भी आकर्षण का केंद्र रही,वही जनप्रतिनिधियों,वीआईपी पर्सन,विधायक डिंडोरी ओमकार सिंह मरकाम,कलेक्टर विकास मिश्रा,एसपी अखिल पटेल ,जिला पंचायत सदस्य ज्योति प्रकाश धुर्वे,वीरेंद्र बिहारी शुक्ला,राजेन्द्र पाठक सहित भक्तों ने माँ नर्मदा की महाआरती के शामिल होकर जिले के विकास और सुख समृध्दि की कामना की। इस दौरान रजनीश राय के द्वारा माइक के जरिये पूरे आयोजन की रूपरेखा सहित कार्यक्रम की भव्यता जानकारी आमजनों को दी गई। महाआरती के दौरान नर्मदा के दोनों तटों पर जोरदार आतिशबाजी आयोजन समिति के द्वारा की गई,जिसे देख लोगों ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाया और ऐतिहासिक कार्यक्रम के क्षणों को सुरक्षित रखा। वही डिंडोरी नगर सहित जिले भर में नर्मदा भक्तों ने दिल खोल भंडारे भी अयोजित किये जिसका श्रद्धालुओं ने जमकर पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे