सेवाजोहार (डिंडोरी):- विगत दिवस जिले में माँ नर्मदा प्रकटोत्सव पर्व ऐतिहासिक रूप से मनाया गया। नर्मदा तट के सभी घाटो में भंडरा एवं दीपदान का आयोजन किया गया था। । क्लेक्टर विकास मिश्रा ने पर्व उपरांत सभी घाटो में साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए थे ।इसी का सुखद परिणाम रहा कि नर्मदा तट के घाटो में विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष अधिक स्वच्छता दिखाई दी। नर्मदा प्रकटोत्सव पर्व उपरांत जिले में पहली बार सभी घाटो में फैले दोना ,पत्तल , नारियल ,पन्नियों को साफ करने के लिए भंडरा आयोजक समति के साथ साथ सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वप्रेणा से सफाई करने के निर्देश क्लेक्टर विकास मिश्रा ने दिए। इसी क्रम में वृहत सफाई कार्यक्रम” मैया अभियान “के स्वमं सेवको ने रविवार को उत्तर तट भवतारिणी मंदिर के पास घाट में फैले दोना ,पत्तल ,पन्नियों की सफाई की गई । इस मैया अभियान कार्यक्रम में कलेक्टर स्वमं प्रातः 7 बजे से उपस्थित रहे एवं श्रम दान कर सफाई के लिए प्रेरित किया। मैया अभियान कार्यक्रम अब जन जागरूकता के कारण सफल होता दिखाई दे रहा है । रविवार को आयोजित मैया अभियान स्वच्छता कार्यक्रम में डॉ संतोष परस्ते , नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी आर पी कुशवाहा, उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी शिक्षक जितेंद्र दीक्षित , शिक्षक शहीद खान, आर टी ओ से पंकज डहेरिया , नगर परिषद कर्मचारी सुरेंद्र बिहारी शुक्ला, महेन्द , अभिलाष ने श्रम दान कर स्वच्छता का संदेश दिया।