मंडला से देवेंद्र यादव
सेवाजोहार (मंडला):-जिले के कान्हा नेशनल पार्क मे पक्षी विशेषज्ञो द्वारा पक्षियों का सर्वेक्षण किया गया जिसमें 11 राज्यों से करीब 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया ,सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की गणना करना है ।

कान्हा नेशनल पार्क प्रकृति और वन्य जीवों के लिये पूरे विश्व मे तो जाना ही जाता लेकिन अब एक अलग पहचान भी पक्षियों को लेकर बना रहा है ,15 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक पक्षियों का विशेषज्ञो द्वारा सर्वे कार्य किया गया ,कान्हा नेशनल पार्क मे देश के 11 राज्यों से करीब 80 पक्षी विशेषज्ञ को चुना गया,.जिसमें कर्नाटक ,महाराष्ट और मध्यप्रदेश के सबसे अधिक प्रतिभागी रहे,विशेषज्ञो को पार्क के अलग -अलग करीब 40 बीटो मे पेदल भ्रमण कराया गया ,जहां उन्होंने पक्षियों की आवाज से .विशेषज्ञो ने विभिन्न विभिन्न प्रकार की प्रजाति के पक्षियों को जाना वहीं उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की,कान्हा टाइगर रिजर्व मे कुल 375 प्रकार पक्षियों की प्रजातियाँ है विशेषज्ञो ने इस बार 3 से 4 ऐसी प्रजातियों को ढूंढ निकाला है जो की अब तक नहीं देखी गई ..सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की गणना करना है इस तरह के सर्वेक्षण से पक्षियों के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करना है उनके प्राकृतिक आवास व्यवहार में कोई बदलाव आदि का अध्ययन करना है।