सेवाजोहार (डिंडोरी):– म.प्र. शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग निर्देशानुसार कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने किसान सुविधा एवं जिले की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए 32 धान उपार्जन के केंद्र बनाये गए है।
जारी पत्र के अनुसार इस वर्ष समर्थन मूल्य धान का 2369/- रूपये प्रतिकि्ंवटल है जो विगत वर्ष की तुलना में 69/- अधिक है इसके साथ ही बनाये गए धान उपार्जन केंद्र में डिंडोरी, मुडकी, शाहपुर, सरहरी, माडियारास, अमरपुर, चांदपुर, निघोरी(भानपुर), सक्का, कोकोमटा, प्रेमपुर, बरगा (बम्हनी), पिपरिया, समनापुर, चाँदरानी, मानिकपुर(समनापुर), कुकर्रामठ, छांटा, हर्रा, बजाग आमाडोंगरी, लालपुर, करंजिया, परसेल, गोरखपुर, शहपुरा (एक ), शहपुरा (दो), बरगाव, मेहदवानी, मानिकपुर(शहपुरा), कठोतिया और राई है। आज 01 दिसंबर 2025 तक 692 किसानो के द्वारा अपनी उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुक कराये गए है।
जिले के समस्त किसान भाइयो से जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि धान उपार्जन की अवधि 01 दिसंबर 2025 से 20जनवरी .2026 तक है किसान अपनी सुविधा अनुसार अपने समीपस्थ केंद्र में फसल विक्रय हेतु स्लॉट बुक कराकर अपनी उपज का विक्रय कर शासन की समर्थन मूल्य योजना का लाभ प्राप्त करें।