सेवाजोहार (डिंडोरी):– कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला डिंडोरी द्वारा कार्यपालन यंत्री के.एस.कुसरे के द्वारा विगत 3 माह से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नम्बर 7509199997 है। जिला डिंडोरी के अंतर्गत समस्त ग्राम में स्थापित हैण्डपंप खराब होने या नल जल योजना बंद होने की स्थिति में ग्रामवासी दिये गये टोल फ्री नम्बर पर फोन लगाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं एवं विभाग द्वारा त्वरित पेयजल व्यवस्था हेतु हैण्डपंप संधारण कार्य किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से जिले वासियों को शिकायत दर्ज करनें हेतु दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पडेगी। कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करनें हेतु विभागीय कर्मचारी तैनात रहेंगे।
कंटा्रेल रूम प्रभारी एन.एस.बनवासी मो0न0-9993871904 प्रातः 8ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक , एल.एल.धुर्वे मो0 9098415389 एवं प्रमोद दुबे मो0नं0-9691693004
सांय 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक , राजेन्द्र पटेल, मो0नं0-7879408868, एवं आर.एस.चर्मकार मो0नं0-8982459682 अवकाश दिवस में राजेन्द्र झारिया मो0नं0-8349812761, गणेश परस्ते, मो0नं0-7440270753, पारस बरकड़े, मो0नं0-9165041277, हेमकरण पूषाम मो0नं0- 9174280165 उक्त कार्य का संपादन करेंगें।