Monday, December 1, 2025

भाजपा की मंडला लोकसभा स्तरीय बैठक संपन्न, जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कैबिनेट मंत्री कैलाश वर्गीय को डिंडोरी आने का दिया निमंत्रण

सेवाजोहार (डिंडोरी):-– भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव जबलपुर क्लस्टर प्रभारी मध्यप्रदेश शासन के शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मंडला में आयोजित लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के द्वारा जो कार्य सौंपा गया है, उसके लिए कार्यकर्ता सतत सजग रहें निरंतर कार्य करना पार्टी की पहचान है विपरीत परिस्थिति में भी खडे रहकर राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करते हुए आज हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि धारा 370 राममंदिर निर्माण जैसे कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा देश की चिंता की सत्ता और परिवार की नहीं। जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक संघर्ष का बहुत बड़ा इतिहास है। इसमें लाखों लोगों ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, उन्होंने कहा कि आज भी समाज में ऐसे पीलोग हैं जो कभी पंच, विधायक, सांसद या कोई भी पद उन्हें नहीं मिला है फिर भी भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर आज भी वो पार्टी की विचारधारा को समाज की धारा बनाने में अपना सतत योगदान दे रहे हैं। केबिनेट मंत्री  विजयवर्गीय ने देश की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ देश की सीमा में सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए निरंतर खड़े हैं, वही दूसरी ओर देश को तोड़ने वाली विचारधारा के लोग अर्बन नक्सली, कम्युनिष्ट विचारधारा के लोग देश के अंदर राष्ट्र विरोधी काम करने में लगे हैं, शिक्षा संस्थानो में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वाले लोग सक्रिय हैं ऐसे लोगों को समर्थन देने वाली कांग्रेस व उनकी सहयोगी पार्टी कभी राष्ट्र का भला नहीं कर सकती। उन्हें सिर्फ अपनी पार्टी की कुर्सी और परिवार की चिंता है। कैलाशविजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर हम हितग्राही के पास लगातार प्रवास के माध्यम से संपर्क करें और भाजपा सरकार की विचारधारा तथा मोदी सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों की चर्चा निरंतर करते रहें। चुनाव तो हम जीत ही जायेंगे लेकिन मण्डला लोकसभा क्षेत्र के जनजातीय इलाकों में हमेंं लोगों का दिल जीतना जरूरी है इसके पीछे के कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि जनजातीय इलाकों में एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत पिछड़े आदिवासी क्षेत्रों में नागरिकों को गुमराह किया जाता है। भाजपा सरकार के खिलाफ में दुष्प्रचार किया जाता है, भाजपा सरकार की योजना को स्वयं की योजना बताकर चुनाव के समय उसका लाभ कांग्रेस व क्षेत्रीय दल लेने का प्रयास कर रहें है। बैठक को प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद  कविता पाटीदार, केबिनेट मंत्री  संपतिया उइके, केंद्रीय राज्यमंत्री  फग्गनसिंह कुलस्ते ने संबोधित किया ,डिंडोरी जिला अध्यक्ष अवध राज विलैया ने भाजपा की दृष्टि से डिंडोरी जिले का वृत रखा एवं गांव चले अभियान की मनचासीन अतिथियों के समक्ष अपने अनुभव को साझा कर संगठन के विषय पर विस्तार से बताया एवम अवधराज बिलैया ने कैबिनेट मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय से मिलकर डिंडोरी नगर विकास की बात की साथ ही डिंडोरी आने का निमंत्रण दिया जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जताई एवं डिंडोरी के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे