बच्ची की हनुमान चालीसा सुन धड़कन बढ़ जाएंगी,खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
सेवाजोहार डेस्क :- कैमरे के सामने अच्छे अच्छे की बोलती बंद हो जाती है पर ये नन्ही बच्ची ने कैमरे के सामने भी वह पढ़ दिया जिसे पढ़ने में बड़ो बड़ो के पसीने छूट जाते है। जिन पर बजरंगबली बब्बा की कृपा बरस जाए उनका जीवन तर जाता है। ऐसे कई जीवांत उदाहरण आपने देखें होंगे। लेकिन एक चार साल की नन्ही बच्ची का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा हैं जो ठीक से हिंदी के शब्दों को बोल भी नही पाती लेकिन भगवान श्रीराम के प्रिय भक्त हनुमान के सामने जैसे ही बच्ची पहुँचती है बिना रुके दोंनो हाथों को जोड़े अपनी तोतली भाषा मे लय के साथ जब बिना देखें हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू करती हैं तो लगभग 3 मिनिट तक लगातार पढ़ती ही जाती है। इस चार साल की नन्ही बच्ची के मुख से जिसने भी हनुमान चालीसा पाठ सुना वह मंत्र मुग्ध हो गया। इस वायरल वीडियो में नन्ही बच्ची जो महज चार की हैं,उसका नाम,कहाँ रहती हैं और कहा पढ़ती है यह सब हम आपको आगे बताएंगे।
वीडियो लिंक :-
दरअसल वायरल वीडियो पितृ पर्वत पितरेश्वर हनुमान मंदिर इंदौर का बताया जा रहा हैं,जहाँ किड्स स्पेस प्ले स्कूल इंदौर द्वारा पिकनिक में बच्चों को घुमाने ले जाया गया था।इंदौर निवासी वर्मा परिवार की नन्ही चार साल की वैदेही वर्मा जो नर्सरी में पढ़ती है ,अपने स्कूल के शिक्षक और बच्चों के साथ पिकनिक मनाने जाती है। हनुमान मंदिर दर्शन को शिक्षक और बच्चें पहुँचते हैं जहाँ मंदिर के भीतर वैदेही और एक ओर बच्ची ने बजरंगबली बब्बा की प्रतिमा के सामने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करती है साथ खड़ी बच्ची रुक जाती है लेकिन वैदेही लगातार हनुमान चालीसा अपनी तोतली भाषा मे पढ़ती जाती है वह भी बिना देखें। यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख सभी बच्ची वैदेही वर्मा की तारीफ करते थक नही रहे है। जानकारी पर पता चला है कि चार साल की नन्ही वैदेही वर्मा के पिता विशाल वर्मा रोजाना वैदेही को हनुमान चालीसा पाठ याद करवाते हैं जिसके चलते वैदेही को कंठस्थ याद हैं। वैदेही की माँ वीनस वर्मा भी इसमें वैदेही की मदद करती है।