सेवाजोहार (डिंडोरी):- 23 फरवरी शुक्रवार को कलेक्टर विकास मिश्रा ने आयुष्मान भारत निरामयम योजना की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि जिले में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार आयुष्मान कार्ड नहीं बनाये जा रहे है, जिससे शासन स्तर पर योजना के क्रियान्वयन में जिले के प्रगति प्रभावित हुई है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कार्य करने वाले कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही की जा रही है जिस कारण योजना के लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला डिण्डौरी को आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत कार्यरत समस्त कर्मचारियों के आगामी माह का वेतन बिना पूर्व अनुमति के आहरण नहीं करने हेतु आदेशित किया है एवं योजनांतर्गत निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।