सेवाजोहार (मंडला):- रपटाघाट के सौन्दर्यीकरण में सहयोग करने वाले व्यक्ति तथा संस्थाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि नगर तथा नर्मदा जी के घाटों को स्वच्छ और सुंदर बनाना प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी है, जिसके लिए समन्वित और योजनाबद्ध प्रयास आवश्यक हैं। रपटाघाट के सौन्दर्यीकरण में स्थानीय लोगों ने सहयोग कर अनुकरणीय पहल की है, जो अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी। जनहित के लिए किए गए कार्य आत्मसंतुष्टि भी प्रदान करते हैं। नगर तथा नर्मदा जी के घाटों को जनभागीदारी से स्वच्छ और सुंदर बनाने का अभियान प्रारंभ किया गया है उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिलेवासी निश्चित रूप से इस अभियान में सहभागी बनेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि रपटाघाट के सौन्दर्यीकरण में सहभागिता करने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया तथा जिले में सीएसआर मद के बेहतर उपयोग के संबंध में प्रशासन से समन्वय करने की बात कही। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में जिला श्रम अधिकारी डीके जैन एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार नंदकिशोर वास्कले सहित संबंधित उपस्थित रहे।