सेवाजोहार (डिंडोरी):- केंद्रीय विद्यालय में दिनांक 8मई 2024को बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भारती मेरावी नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति व संयुक्त कलेक्टर के आगमन से हुई। विद्यालय की स्काउट एवं गाइड कलर पार्टी ने उनका मार्च पास्ट कर एवं प्राचार्य आर एस उलाड़ी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर मल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। प्राथमिक वर्ग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। माध्यामिक वर्ग की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया इसके बाद प्राचार्य आर एस उलाड़ी ने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, पत्रकार बंधुओं एवं अभिभावकों का औपचारिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों में अव्वल स्थान पाने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इनमें कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान कृतिका सुबनानी, द्वितीय स्थान सुविज्ञ खंपरिया, तृतीय स्थान खुशी नामदेव, कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान अविचल मार्को, द्वितीय स्थान ओम बिलैया, तृतीय स्थान वंशिका साहू ने प्राप्त किया। सीसीए गतिविधियों के लिए विनर शील्ड शिवाजी सदन एवं रनर अप शील्ड रमन सदन को प्रदान की गई। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक वर्ग के बच्चों द्वारा आल इज वेल गीत पर शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद “पानी बचाओ” विषय पर कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा मूक नाटिका प्रस्तुत कर सभी को पानी बचाने की प्रेरणा दी गई। माध्यामिक वर्ग की छात्राओं द्वारा राजस्थानी गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी द्वारा सराहा गया। इसके उपरांत प्राथमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए माध्यमिक वर्ग के छात्र छात्राओं ने फ्यूजन सॉन्ग के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया। इसके उपरांत बच्चों द्वारा वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संयुक्त कलेक्टर भारती मरावी ने अपने बचपन एवं स्कूली दिनों को याद कर बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की तारीफ की। उन्होंने बच्चों को विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रताप सिंह, अनुजा अवधिया, माही चौबे, अंजली पटेल और निष्ठा चंदेल ने किया। वरिष्ठ शिक्षक तन्मय सुहाने ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह, हरीश बहोरिया, अजय कुमार, अमर कृष्ण दीक्षित, अरुण कुमार, राजेश पटले,अनीता यादव, मेघा शर्मा, सृष्टि पाठक सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।