कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की दरियादिली देख हर कोई कर रहा तारीफ
सेवाजोहार (डिंडोरी):– डिंडौरी-जबलपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम अमेरा के पास बुधवार एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल और मुजाहिद ट्रेव्हर्ल्स बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया शहपुरा के दौरे पर जा रही थीं। रास्ते में जब उन्होंने देखा कि दो युवक सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत वाहन रुकवाया और घटना की गंभीरता को समझते हुए एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपने शासकीय वाहन से दोनों घायलों को अस्पताल भेजा एवं स्वयं अस्पताल पहुंचकर जल्द से जल्द इलाज प्रारंभ करने के लिए डॉक्टर को निर्देश दिए।
जानकारी में पता चला की इलाज के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई है और एक युवक का इलाज अभी जारी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान भगत सिंह उइके (23 वर्ष) एवं भंगू सिंह धुर्वे (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अमेरा से मालपुर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
एक युवक की मौत की जानकारी मिलने पर कलेक्टर को जरूर दुःख हुआ लेकिन कलेक्टर के इस त्वरित मानवीय कदम की ग्रामीणों ने सराहना करते हुए कहा कि यह घटना प्रशासनिक संवेदनशीलता और मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत करती है।