दिवाली त्यौहार में हाथों से सामग्री बनाने वाले छोटे दुकानदारों को “कर” से मिले राहत
सेवाजोहार (डिंडोरी):- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने और स्वदेशी अपनाने के उद्देश्य से कई बार नवाचार किए हैं और लोकल के मेहनतकश कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों को खरीदने आमजन को प्रेरित किया हैं ताकि उत्पाद बनाने वाले न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत हो बल्कि लोकल की कला को बढ़ावा भी मिले। इस दिवाली त्यौहार पर “सेवाजोहार मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़” भी आप सभी से मार्मिक अपील करता हैं कि लोकल कारीगरों के हाथों बनी वस्तुएं ही इस दिवाली खरीदे और ताकि हमारे गांव नगर के मेहनतकश कारीगरों को बढ़ावा मिल सकें।साथ ही नगर और गांव में हाथों से बनी वस्तुएं बेचने वाले छोटे दुकानदारों हाथ ठेला में दुकान लगाने वालों से टैक्स न ले,इस दिवाली ये छोटा सा उपहार जरूर दे।
इस दिवाली डिंडोरी जिले की जनता को भी लोकल में बने उत्पादों को खरीदना चाहिए और अपने घर को रोशन करना चाहिए,आपके ऐसा करने के एक प्रयास से आपके क्षेत्रीय कारीगरों की दीवाली भी मन जायेगी साथ ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए मजबूती मिलेगी।
वैसे तो डिंडोरी जिले में सात जनपद और दो नगर परिषद हैं, वहां के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को लोकल कारीगरों एवं छोटे दुकानदारों के हित में एक सार्थक पहल करना चाहिए और टैक्स मुक्त कर देना चाहिए जो सड़क किनारे दिवाली में दुकान लगाकर अपना हाथों बनी वस्तुओं की बिक्री करने बैठते हैं। ऐसे दुकानदारों से किसी भी प्रकार का नगर या ग्राम टैक्स नहीं लेना चाहिए जो अपने हाथों से वस्तुएं दिवाली में बिक्री के लिए बना रहे है। अगर हाथों से बनाने वाले लोकल के कारीगरों एवं छोटे दुकानदारों के हित में ऐसा निर्णय लिया जाता है तो एक अच्छा संदेश जिले भर में जायेगा साथ ही जनता लोकल के कारीगरों से उनके हाथों से बनाई वस्तुओं को खरीदने के लिए प्रेरित होंगे।