घटना गाड़ासरई थाना क्षेत्र की
सेवाजोहार (डिंडोरी):-मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटने से दो लोगों की मौत हो गई हैं,घटना जबलपुर अमरकंटक मार्ग के ग्राम बिझोरी की बताई जा रही हैं जहां बाइक और माल वाहक ऑटो की आमने सामने भिड़ंत हो गईं। बाइक के सवार तीन लोगों ने एक युवक की मौत हो गई वही दो घायल है वही माल वाहक ऑटो चालक की भी मौत हो गई।
डिंडोरी एसडीओपी सतीश द्विवेदी ने बताया कि घटना गाड़ासरई थाना क्षेत्र की ग्राम बिझौरी की हैं,घटना में दो लोगों की मौत हो गई हैं वही बाइक में तीन लोग सवार थे,बाइक चालक की मौत हुई है और उसमें सवार एक युवक और एक युवती घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय डिंडोरी में भर्ती किया गया हैं और इलाज चल रहा हैं,वही घटना की आगे की कारवाई में गाड़ासरई पुलिस जुट गई हैं। वही प्रियंका के सिर पर ज्यादा चोट लगने से डाक्टरों ने जबलपुर मेडिकल के लिए रिफर किया हैं।घटना के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं
डिंडोरी जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ शुभम परोहा ने जानकारी दी है कि दो लोगों को मृत हालत में ही जिला अस्पताल लाया गया था और दो घायल है जिनमें एक युवक और एक युवती हैं,उन्हें सिर हाथ में चोट है,इलाज चल रहा हैं।
वही मृतकों में सुफल पड़ना उम्र 23 वर्ष निवासी पिंडरुखी,मृतक अरविंद परस्ते उम्र 22 साल निवासी बिलाईखार,घायलों में प्रियंका और सतीश बताए जा रहे है।