सेवाजोहार(मंडला):- नर्मदा समग्र के द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे विशेष प्रशिक्षण सहयोग होम गार्ड/एस. डी. ई. आर. एफ. मंडला के सहयोग से किया गया है |
जिसके उदघाटन में नर्मदा समग्र संभाग समन्वयक नीलेश कटारे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए नर्मदा समग्र के द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया की इस प्रशिक्षण में मंडला नगर के महाराजपुर संगम घाट, नाना घाट, नाव घाट, किला घाट, रंगरेज घाट और हनुमान घाट के कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिससे आपदा के समय घाट के समीप रहने वाले कार्यकर्ता किसी संकट के समय समाज का सहयोग कर सके साथ ही स्वय को प्रशिक्षित कर दक्षता हासिल कर सके |
मंचासीन अतिथित जयदत्त झा द्वारा स्व अनिल माधव दवे को याद करते हुए नर्मदा समग्र के कार्यो की सराहना की और प्रतिभागियों को समाज के किसी भी संकट के समय डटकर खड़े रहने की बात कही | इसके बाद नर्मदा समग्र संभाग टोली सदस्य श्याम श्रीवास ने नर्मदा के घाटो को स्वच्छ रखने की चर्चा की और कहाँ की माँ नर्मदा हम सबकी जगत जननी माँ है इनकी सेवा करना प्रत्येक बेटे का कर्तव्य है |
होम गार्ड/एस. डी. ई. आर. एफ. के प्लाटून कामंडर हेमराज परस्ते ने बताया कि तैरने से हमारे शरीर की हर मांसपेशी मजबूत होती है और न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी किसी चमत्कार से कम नहीं साथ एंग्जाइटी और डिप्रेशन में कमी, ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन कम्यूनिकेशन बढ़ाता है और नदी का नीला रंग मन को शांति प्रदान करता है साथ ही डूबते को बचाने की विधियों का अभ्यास कराया गया,साथ ही घरेलू सामग्री से बने फ्लोटिंग उपकरणों को बनाने के साथ ,साथ उपयोग करने का तरीका भी सिखाया गया बोट के माध्यम से रेस्क्यू की जानकारी भी दी गई |
इस प्रशिक्षण में 6 घाटो से लगभग 50 प्रतिभागी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया | इसके आलावा सत्यनारायण अग्रवाल, गणेश महान, आशीष चोरसिया, बैसाखू नंदा, पार्षद सुधीर मिश्रा, दीपचंद नंदा, संतोष वर्मन, अनुप चोरासिया, श्याम सुन्दर श्रीवास, आनंद तिवारी, जितेन्द्र चोरसिया एवं गणमान्य बंधू उपस्थित रहे |