सेवाजोहार (मंडला):- पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीण अंचल के थाना चौकियों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं जिसमें आस पास के क्षेत्रों के गावों में खेल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता हैं। वहीं सामुदायिक पुलिस के तहत आयोजनों में जनता एवं पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य एवं मैत्रीपूर्ण वातावरण के विकास में काफी सहायक सिद्ध होती हैं व क्षेत्र के रहवासियों की सामान्य समस्याओं से रूबरू होने का अवसर भी मिलता है।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आज दिनाँक 18/05/2024 को मंडला जिलें के नक्सल प्रभावित थाना मवई के तत्वाधान में वालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम धनगॉव में कराया गया। जिसमे 07 ग्रामो की टीमों ने भाग लिया एवं ग्राम मवई एवं धनगांव की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर फाईनल में अपनी जगह पक्की की जिसमें मवई की टीम विजय रहीं। प्रतियोगिता में विजयी टीम को थाना प्रभारी द्वारा ट्राफी का वितरण किया गया। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतियोगियों को खेल सामग्री टी-शर्ट आदि का वितरण किया गया। प्रतियोगिता के दौरान टीम के साथ साथ ग्रामीणजन खेल देखने हेतु पहुंचे।