Thursday, November 21, 2024

नर्मदा समग्र ने आयोजित की आपदा प्रबंधन एवं तैराकी प्रशिक्षण कार्यशाला |

सेवाजोहार(डिंडोरी):- 29 मई को नर्मदा समग्र के द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे विशेष प्रशिक्षण सहयोग होम गार्ड/एस. डी. ई. आर. एफ. डिंडोरी के सहयोग से किया गया है |

नर्मदा समग्र संभाग समन्वयक नीलेश कटारे ने बताया की होमगार्ड के साथ संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 29, 30, 31 मई तक चलाया जा रहा है जिसमे नर्मदा समग्र की घाट टोलिया एवं डिंडोरी नगर में रहने वाले युवाओं को तैराकी एवं बाढ़ के समय राहत कार्य हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है । नर्मदा समग्र की टोलियां घाटों में घाट स्वच्छता, पौधा रोपण जैसे कार्यों में लगी रहती है । यह एक नई पहल है जिससे नर्मदा के तटो में रहने वाले युवा आपदा के समय राहत कार्यों में अपनी भूमिका तय करे। नर्मदा समग्र जल एवं पर्यावरण संरक्षण के सभी पहलुओं पर संयुक्त प्रयास चाहता है ।
नर्मदा समग्र भाग टोली सदस्य सुधीरदत्त तिवारी ने बताया की आपदा के समय घाट के समीप रहने वाले कार्यकर्ता किसी संकट के समय समाज का सहयोग कर सके क्योंकि प्रशासन के आलावा भी समाज की भी अपनी जिम्मेदारी होती है । साथ ही स्वय को प्रशिक्षित कर दक्षता हासिल कर सके ।
होम गार्ड/एस. डी. ई. आर. एफ. के प्लाटून कामंडर शिवराज पंद्रे ने तैरने के प्रमुख तरीको के विषय में बताया जिसमे छाती के बल तैरना (ब्रेस्ट स्ट्रोक), पीठ के बल तैरना (बैक स्ट्रोक), बैक क्रॉल, क्रॉल या फ्री स्टाइल सामिल है साथ ही बचाव राहत के समय बचाव दल को क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए इस पर विस्तार से प्रतिभागियों को बताया गया ।
ललित उद्दे डिस्ट्रिक्ट कमांडेट डिंडोरी के द्वारा प्रतिभागियों को होमगार्ड से जुड़कर कार्य करने की जानकारी दी साथ ही घरेलू सामग्री से बने फ्लोटिंग उपकरणों को बनाने के साथ ,साथ उपयोग करने का तरीका भी सिखाया गया बोट के माध्यम से रेस्क्यू की जानकारी भी दी गई |
इस प्रशिक्षण में घाटो और डिंडोरी नगर के लगभग 40- 50 प्रतिभागी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया | इसके आलावा देवेंद्र पांडे, राजू वर्मन, राजू सोनी, सचिन जैन, रामानंद झा, अजय शर्मा, शंकर, दीपांशु दुबे, आशुतोष गुप्ता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे