सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर विकास मिश्रा ने शासन के निर्देशानुसार आज कलेक्टर कक्ष में शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी के प्राचार्य एवं प्रोफेसरो की बैठक ली। बैठक में बताया गया उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए 1 जुलाई से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. तुलसी करचाम ने बताया कि राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क बस सेवा 1 जुलाई से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी में शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01 जुलाई 2024 से जिला स्तर पर बस सुविधा संचालित करने जा रही है।
बस संचालन महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति द्वारा किया जायेगा। जिसमें प्रति विद्यार्थी को 30 रूपये देय होगा। बस संचालक विद्यार्थियों को 30 रुपये प्रति महीने शुल्क के साथ मार्ग समनापुर तिराहा-भोंदूटोला चौराहा-ओबीसी छात्रावास मंडला बस स्टैंड कंपनी चौक-कलेक्ट्रेट तिराहा-भारत माता चौक-जबलपुर स्टैंड-देवरा तिराहा-जबलपुर स्टैंड-सुबखार तिराहा-कॉलेज स्टैंड तक छोड़ेगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. तुलसी करचाम के निर्देशन में बस संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसके नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र राजपूत एवं डॉ. ए. एस. उद्दे, डॉ बिजलेश धुर्वे समिति के सदस्य रहेंगे।
महाविद्यालय में बस सेवा का शुभारंभ दिनांक 01 जुलाई 2024 से किया जायेगा। इच्छुक विद्यार्थी 28 जून से 29 जून तक समिति के सदस्यों से सम्पर्क कर अपना पंजीयन प्रक्रिया सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए डॉ. ए. एस. उददे 9424385616, डॉ. बिजलेश धुर्वे 9754008243, डॉ. नरेन्द्र राजपूत – 8291339291 से संपर्क करें।