सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम पंचायत गीधा मे शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा सरपंच एवं सचिव के द्वारा पंचायत में की जा रही गडबडियों एवं मजदूरों के भुगतान न किये जाने के कारण नेशनल हाईवे पर जाम किया गया। ग्रामीणों द्वारा जिसकी शिकायत पूर्व में कई बार जिला डिण्डौरी की कलेक्टर नेहा मारव्या से की गई थी किन्तु कलेक्टर द्वारा इस शिकायत पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया गया । जाम की सूचना मिलने पर ओमप्रकाश धुर्वे नेशनल हाईवे 543 पर जाम के स्थान पर पहुंच कर तत्का्ल कार्यवाही किये जाने हेतु प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया गया।
जिसमें कार्यवाही करते हुए पंचायत सचिव को भुगतान न किये जाने के कारण निलंबित किया गया साथ ही रोजगार सहायक को सेवा से बेदखल किये जाने की कार्यवाही की गई साथ ही सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही करते हुए पद से पृथक किये जाने की कार्यवाही किये जाने का आश्चासन देते हुए जाम खुलवाया एवं ग्रामीणों को समझाईश दी गई ।