Monday, December 1, 2025

नर्मदा नदी में रेत माफिया का हंगामा: अधिकारियों की छापेमारी में पांच ट्रेक्टर जब्त

कमलेश पाठक की रिपोर्ट

सेवाजोहार (डिंडोरी/बजाग):– सोमवार को नर्मदा नदी में अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ की गई छापेमारी में एसडीएम बजाग आर पी तिवारी, नायब तहसीलदार भीमसेन पटेल, करंजिया थाना प्रभारी नरेंद्र पाल, गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला और उज्ज्वल पटले की संयुक्त टीम ने पकरी रैयत गांव के तेली टोला क्षेत्र में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पांच ट्रैक्टर रेत के साथ मौके पर खड़े मिले, जिनको टीम ने जप्त कर लिया। रेत माफिया ने अधिकारियों को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़े हुए।

स्थानीय रेत कारोबारियों द्वारा लंबे समय से नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन और परिवहन करने की शिकायतें मिल रही थीं। खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला के अनुसार, नर्मदा नदी में कोई भी आधिकारिक रेत खदान संचालित नहीं है। इसके बावजूद स्थानीय बाजारों में अवैध रेत बेचे जाने की रिपोर्टें प्राप्त हो रही थीं। कलेक्टर के निर्देश पर गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की, और ट्रैक्टरों को करंजिया थाना परिसर में खड़ा कर दिया।

अवैध रेत खनन और परिवहन की शिकायतों के मद्देनजर, अब अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया जा रहा है। यह छापेमारी नर्मदा नदी के पर्यावरण और स्थानीय बाजारों में अवैध रेत की समस्या को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

“नर्मदा नदी में अवैध रेत खनन के खिलाफ की गई छापेमारी एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्रवाई दिखाती है कि प्रशासन रेत माफिया के खिलाफ सख्त है और स्थानीय लोगों की शिकायतों पर गंभीरता से काम कर रहा है। हमें उम्मीद है कि इस प्रकार की कार्रवाई से भविष्य में अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी और नर्मदा नदी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।”

1 COMMENT

  1. जब यादि कोई भी रेता खदान संचालित नहीं है तो फिर गड़ा सराय पाटनगढ, सागर टोला में रेत नाका बना कर खुले आम फर्जी रेयालटी थाना प्रभारीयो के साथ साथ खनीज विभाग की मिली भगत से चल रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे