थावर नदी उफान पर, लगी वाहनों को कतार, नैनपुर में थावर नदी पर बना पुल डूबा, लगभग 5, 6 फिट पानी पुल के ऊपर
सेवाजोहार (मंडला) :- जिले और आसपास क्षेत्रो में कल शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण मंडला ओर सिवनी जिले की सीमा पर नैनपुर की थावर नदी उफान पर है। जिस वजह से पुल के ऊपर से अधिक पानी होने के कारण मंडला से सिवनी, नागपुर मार्ग कल रात से बंद हो गया। नैनपुर में निचली बस्तियों में पानी भर गया। एवम नैनपुर से बालाघाट मार्ग पर भी नदी नाले उफान पर होने से बालाघाट मार्ग भी संपर्क टूट गया है। दोनो ओर आने जाने वाहनों की लंबी कतार लगी है। निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया है*
देखने वाली बात यह है कि नैनपुर में लगभग 4 वर्षो से थावर नदी पर नवीन पुल चींटी की चाल से निर्माणाधीन है उसका कार्य अभी तक पूरा नही हुआ। पिछले वर्ष की बरसात में थावर नदी पर बने पुल का उपरी भाग बह गया था। जिस वजह से आवागवन कुछ दिनों के लिए बंद हो गया था। इसके बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है।
दिनांक 23/7/24 को थावर नदी नैनपुर पुल पर से काफी पानी जा रहा है इस कारण मंडला से सिवनी जाने वाले वाहन चालकों से निवेदन है कि वह बालाघाट होते हुए सिवनी पहुंचेंगे / और सिवनी से मंडला आने वाले वाहन चालकों से निवेदन है कि वह धनोरा होते हुए पिंडरई होते हुए मंडला पहुंचेंगे क्योंकि थावर नदी के पुल पर काफी पानी जा रहा है और थावर डैम के गेट और बीजेगांव डैम के गेट भी खोले गए है इसलिए 24 घंटे पुल पर पानी चलने की संभावना है कृपया विशेष ध्यान देवें।