Wednesday, January 14, 2026

कलेक्टर विकास मिश्रा ने डाइट का किया निरीक्षण, जानिए वजह!

सेवाजोहार (डिंडौरी): कलेक्टर  विकास मिश्रा ने 23 जुलाई 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डिण्डौरी का अनुवीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता वृद्धि पर कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर मिश्रा के निर्देशानुसार शैक्षिक गुणवत्ता के लिए डाइट एवं जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय का अकादमिक सदस्य और प्रत्येक विकास खण्ड से बी.आर.सी.सी. एवं बी.ए.सी. न्यूनतम उपलब्धि स्तर की शाला को गोद लेकर उपलब्धी स्तर में वृद्धि के लिये कार्य करें परिवर्तन धरातल पर वास्तविक रूप से लक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की नवीन तकनीक से इन्हे जोड़ा जाए और आवश्यकता अनुसार शैक्षिक सपोर्ट प्रदान किया जाए। शिक्षण में नवाचार को बढ़ावा दिए जाने के लिए टी.एल.एम. का निर्माण कर भरपूर उपयोग किया जाए, सह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालय में व्यवस्थ्ति पुस्तकालय हो, विद्यार्थी उसका भरपूर उपयोग करें और शिक्षक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. रावेन्द्र मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि अकादमिक गुणवत्ता के लिए जिले का अनुवीक्षण अमला अशोक कुमार बर्मन (प्रशिक्षण प्रभारी डाइट डिण्डौरी, अमित गोलिया (ए.पी.सी. अकादमिक)  अभिजीत एफएलएन प्रभारी आपके निर्देशानुसार कार्य करेंगे और 45 दिन में उपलब्धि से अवगत करायेंगे कलेक्टर  मिश्रा द्वारा शैक्षिक कार्ययोजना पर विस्तृत मार्गदर्शन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे