सेवाजोहार (मंडला) – केंद्र सरकार का बजट आज संसद में पेश हुआ इसे लेकर बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि केंद्र सरकार का यह बजट आम जनता के लिए निराशा का बजट है। इस बजट से केंद्र सरकार ने केवल अपनी कुर्सी बचाने का काम किया है। बिहार और आँध्रप्रदेश को विशेष पैकेज देकर और अन्य राज्यों को वंचित करके केंद्र सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता केवल सरकार बचाने के प्रति जाहिर की है। कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस के न्याय पत्र की नक़ल करने की कोशिश की गई लेकिन सफल नहीं हुए। आम आदमी महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से परेशान है इसके लिए बजट में दूर दूर तक कोई प्रावधान नहीं है, टैक्स स्लैब में कोई विशेष छूट नहीं दी गई है।
किसानों की फसलों के दामों को बजट में कोई बात नहीं है। आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए बजट में दूर दूर तक कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। पांच साल से आदिवासी उपयोजना की राशि आदिवासी जिलों में नहीं दी गई है लेकिन इसका भी बजट में कोई प्रावधान नहीं है। इस बजट से युवाओं को महिलाओं को किसानों को बेरोजगारों को ठगा गया है। ये बजट आम जनता के लिए निराशा का बजट है। पिछले बजट में चिकित्सा में शिक्षा में खेलकूद में कृषि सहित अन्य क्षेत्रों के लिए जो राशि प्रावधान की गई थी वो इस बजट के पेश होने तक भी पूरी खर्च नहीं हो सकी है ये केंद्र की मोदी सरकार की असफलता है। ये बजट सिर्फ कुर्सी बचाने वाला बजट है।