डिंडोरी से दीपक ताम्रकार
जब कच्चे और कीचड़ भरे रास्ते से लौटने पर मजबूर हुए जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष,तब ग्रामीणों ने कहा पक्की सड़क तो बनवा दो साहब
सेवाजोहार : मंडला जिला से जब जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतर सिंह आर्य डिंडोरी जिले में प्रवेश कर रहे थे तभी सरईटोला से उसरीघुंडी तक के बीच पक्की सड़क नही बनने से जहा ग्रामीणों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वही अपने दौरे पर पहुंचे जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतर सिंह आर्य को भी कुछ देर के लिए आगे बढ़ने के लिए सोचना पड़ा। हालाकि कच्चे मार्ग का शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अवलोकन कर जाने लायक बताया तब कही जाकर रिस्क लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के ड्राइवर ने कीचड़ भरे मार्ग पर अपना वाहन चलाया। वही ग्रामीण महिला ने मांग की है कि यहां की सड़क तो बनवा दीजिए नेता जी,हमारे घरों में भी पानी घुसता है। तब शहपुरा विधायक ने महिला को आश्वासन दिया की इसी लिए तो यहां से लाए है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को।