सेवाजोहार (डिंडोरी):- शनिवार की रात से तेज बारिश के चलते डिंडोरी जिले के नदी नाले अपने उफान पर है। इसी के चलते अमरपुर जनपद मुख्यालय से डिंडोरी को जोड़ने वाला खरमेर पुल बाढ में डूबने से आवागमन का रास्ता बंद हो गया है। आवागमन बंद होने से दोनो तरफ लोगों का जमावड़ा लग गया है।
वि ओ 01: डिंडोरी जिला के अमरपुर विकासखंड को जोड़ने वाला खरमेर पुल बारिश और बाढ़ के चलते जलमग्न हो गया है। पुल के डूब जाने से लोग डिंडोरी नही जा सकते और जिन्हे अमरपुर जाना है तो बीच मार्ग में ही फस गए। रविवार की सुबह से ही पुल पूरी तरह से डूब गया है कोई हताहत न हो इसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर अमरपुर चौकी पुलिस पुल के पास तैनात कर दी गई है।
सेवाजोहार मप्र छग भी आप सभी से अपील करता है की अपना खयाल रखे,बारिश के दौरान बाढ़ ग्रस्त पुल या पुलिया को पार न करें।