Wednesday, January 14, 2026

भगवान शिव की भक्त में डूबा अमरपुर, कावड़ लेकर पैदल अमरकंटक हुए रवाना 

सेवाजोहार (डिंडोरी):- सावन माह के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमरपुर नगर के भक्त कावड़ लेकर पैदल अमर कंटक रवाना हुए इस यात्रा के आयोजक आकाश नामदेव एवं मनोज पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की यह कावड़ यात्रा हर साल निकली जाती जिसमेँ सर्व प्रथम अमरपुर नगर की जीवन दायनी खरमेर नदी से विधि विधान से जल भरा जाता है एवं स्थानीय नर्मदा मंदिर हनुमान मदिर शंकर जी के मदिरो मेँ मेँ विधि अनुसार पूजन किया जाता एवं अमरकंटक के रवाना होते हैं जिसमें पहला पड़ाव रात्रि विश्राम डिंडोरी जिले के ऐतिहासिक ऋण मुक्तेश्वर महादेव कुकर्रा मठ मेँ होता हैं यहाँ सुबह गोमती नदी मेँ नहा कर भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव को जल अर्पित कर आगे की यात्रा की जाती हैं दूसरा पड़ाव गोरखपुर मेँ एवं तीसरा पड़ाव अमरकंटक मेँ किया जाता है एवं अमरकंटक से पैदल ही जालेश्वर महादेव मेँ जाकर यह पवित्र जल चढ़ाया जाता हैं. आयोजको ने यह भी जानकारी की दी हर वर्ष सावन के अंतिम सोमवार को अमरपुर से रामपुरी जा कर वहां से माँ नर्मदा जी पवित्र जल कावड़ मेँ इन्ही कावड़ यात्रियों के द्वारा ला कर अमरपुर नगर के हर शिव मंदिरो मेँ माँ नर्मदा जी का जल अर्पित किया जाता हैं इस वर्ष सावन के अंतिम सोमवार को राखी त्योहार पड़ रहा जिसके कारण सावन माह के अंतिम रविवार को रामपुरी से पैदल कावड़ यात्रा आयोजित की जाना प्रस्तावित है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे