Wednesday, January 14, 2026

ग्राम सचौली धनगांव में भारतीय किसान संघ की आवश्यक बैठक हुई आयोजित, जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू हुए शामिल

उद्यानकी विभाग से जानकारी मांगने पर जानकारी नहीं दी गई है तो किसानों ने आंदोलन की बनाई रणनीति

सेवाजोहार (डिंडोरी):- भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी की आवश्यक बैठक बुधवार को शहपुरा विकासखंड के सचौली धनगांव में आयोजित की गई इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने बताया कि भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी किसानों की हर समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से बात रखती है जिसका ध्यान देते हुए जल्द से जल्द निराकरण किया जाता है वहीं तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या ने कहा कि भारतीय किसान संघ तहसील शहपुरा के गांव में जाकर किसानों की मूलभूत समस्याओं को सुनकर उनका हल करवाने का प्रयास करता है किसानों की हितैषी बनकर सामने आई है जो निरंतर किसानों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए उसे शासन प्रशासन के समक्ष रखती है और उसका निराकरण करवाती है।

बैठक के दौरान किसानों ने सड़क, पानी, मोबाइल नेटवर्क,बैगा परिवार को आवास,पेंशन जैसे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है,एवं राशन लेने के लिए इस मौसम मे 2 से 3 किमी दूर लेने जाना पडता है, जो गाड़ी राशन लाती थी वह 1 वर्ष से बंद है। वहीं दूसरी ओर ट्रांसफार्मर फेल होने के कारण 15 दिन से मशीन नहीं चल पा रही है ,गंदा पानी पीने को मजबूर है।इसके आलावा अन्य समस्या बताई जिस पर संज्ञान लेते हुए भारतीय किसान संघ ने तत्काल बैठक पंजी में अंकित करते हुए शासन प्रशासन के समक्ष रखने की बात कही।
और जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने अलग अलग विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करके जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने को कहा।

इस बैठक में भारतीय किसान संघ डिंडोरी जिला अध्यक्ष बिहारीलाल साहू , तहसील शहपुरा अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या,धनगांव ग्राम अध्यक्ष हीरा लाल मरावी,पचोला सिंह, सुखैया बैगा,चमेली बैगा,नारायण सिंह, कुवंर सिंह, रत्तो सिंह, स्पेशल बाई,वीर सिंह, नथ्थू सिंह, शंकर सिंह, चिंता सिंह, कमलेश सिंह, पंचम उइके, हेतराम, हरछट,फूल सिंह, लूटारी सिंह, प्रेम सिंह, ईश्वर सिंह, ब्रजभान आदि किसान बंधु एवं मात्र शक्ति उपस्थित रहे है ।

दिनांक:- 7 अगस्त 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे