सेवाजोहार (डिंडोरी):– देश भक्ति जनसेवा की भावना को लेकर हर पुलिस कर्मी के दिल में यह भाव रहता है कि वो अपनी बेस्ट दे। आगामी 15 अगस्त के दिन जब डिंडोरी जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में परेड की शुरुआत होगी तब उसमें डिंडोरी जिले के रक्षित निरीक्षक अभिनव राय कमांड देते नजर आयेंगे।इसके लिए पूरी टीम के साथ अभिनव राय जमकर मैदान में पसीना बहा रहे है। जिनकी परेड कमांड सभी को अपने प्रति न सिर्फ आकर्षित करती है बल्कि तारीफ करने के लिए भी मजबूर करती है। अभिनव राय ने पुलिस परेड की कमांड बड़े सधे तरीके से दी है जिनकी तुलना सेना परेड कमांडर से कर रहे है। अपनी कद काठी में एक दम फिट डिंडोरी रक्षित निरीक्षक अभिनव राय जैसे ही पुलिस की परेड को कमांड करते हुए सामने आते है वैसे ही लोगों की निगाहे अभिनव राय के प्रति टिक जाती है।
आपको बता दे की रक्षित निरीक्षक अभिनव राय अपने बैच के सबसे ईमानदार अफसरों में शुमार है जिनके कुशल व्यवहार और हसमुख मिजाज के सभी कायल है। यही कारण है की अभिनव जैसे अफसरों की डिंडोरी जिले वासी भी तारीफ करते है।जब ये शहडोल जिले में पदस्थ रहे है तो वहां भी इन्होंने अपना बेस्ट दिया था जिसकी चर्चा शहडोल वाले करते थकते नहीं है।