देश वासियों,प्रदेश वासियों एवं हमारे प्यारे डिंडोरी जिले वासियों को भाई दुर्गेश जोगी की तरफ से 78 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं। देश की आन बान शान भारत का तिरंगा यू ही सदैव लहराता रहे,देश वासियों में आपसी भाईचारा,प्यार बना रहे । घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा इस अभियान का हिस्सा बने और अपने घर मे तिरंगा जरूर लहराए ,हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा है कि आजाद भारत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे। जयहिंद