डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अशोक सारस की ओर से 78 वे स्वतंत्रता दिवस की आप सभी देशवासियों,प्रदेश वासियों एवं जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं क्यू।नगर के समुचित विकास के लिए हम संकल्पित है,आप और हम मिलकर डिंडोरी नगर को विकास की ओर ले जाए इन्ही कामनाओं के साथ जयहिंद,जय भारत।
हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा
निवेदक : नगर परिषद डिंडोरी