सेवाजोहार (डिंडोरी):- 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुआ। बच्चों ने राष्ट्रगान के साथ झण्डा गीत गाकर देशभक्ति का समा बांध दिया। माध्यमिक वर्ग की छात्राओं ने अलग अलग प्रदेशों के गीतों को एक साथ नृत्य में पिरोकर एकता का संदेश प्रसारित किया। बालवाटिका के बच्चों ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर देश प्रेम प्रदर्शित किया। प्रियल जैन ने देशभक्ति कविता और काव्या, तन्मय, तनवज्ञ, विवान और सम्राट ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने समूह गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह ने बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाकर अच्छे नागरिक बनने की सीख दी गई। मुख्य अतिथि भारती मरावी ने अपने उद्बोधन में बच्चों की शानदार प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्होंने देश के बलिदानी वीरों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने सभी बच्चों, अभिभावकों को अपने हृदय में देशप्रेम की भावना जलाए रखकर देश को ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि अभी भी कई क्षेत्रों में हमारा देश पीछे हैI उन क्षेत्रों में बच्चों की अभी से मेहनत करें। और देश को नई दिशा दें।
प्रभारी प्राचार्य तन्मय सुहाने ने बच्चों को अनुशासन में रहने पढ़ाई में मन लगाकर देश के लिए कुछ नया करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ शिक्षक नज़ीर अहमद खान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।