सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिला के अनुभाग शहपुरा के ग्राम धिरवनकला में आकाशीय बिजली गिरने से 32 गाय/बैल एवं 47 बकरियों के मृत होने और 01 गोवंश के गंभीर घायल होने की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार तत्काल मौक़े पर एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह, तहसीलदार श्री पुष्पेंद्र पेंन्द्रो सहित पशु चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए पीएम कराया और पंचनामा प्रतिवेदन सहित आरबीसी के तहत प्रकरण तैयार की। सभी संबंधितों को मुआवज़ा राशि का भुगतान शीघ्र ही किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार ग्राम धिरवन कला में उस समय जोरदार आकाशीय बिजली गिरी जब गाय,बेल बकरी चारा चर रहे थे। जब तक चरवाहा कुछ समझ पाता तब तक अनहोनी हो चुकी थी। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ और चीख पुकार मौके पर मच गई। चारो तरफ ग्रामीण रुहासा चेहरा लेकर आपस में चर्चा करने लगे,प्रशासन से ग्रामीणों की यही गुहार रही की उन्हें जल्द उचित मुआवजा दिया जाए ताकि आजीविका फिर से चल सके।