सेवाजोहार (डिंडोरी):– कलेक्टर हर्ष सिंह ने प्रधानमंत्री जनमन -2 महाअभियान 23.08.2024 से 10.09.2024 तक IEC कैम्पनिंग का शुभारंभ किये जाने हेतु सभी जिला अधिकारियों एवं जनपद स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया, निर्देशानुसार जिले के सभी जनपद पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उक्त कार्यकम के नोडल के रूप में कार्य सम्पादित करेंगे। जनपद स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी जो जनमन के कार्यों से जुड़े हैं अथवा नहीं जुड़े हैं सभी सूक्ष्मता के साथ टीम बनाकर कार्ययोजना के तहत आईईसी कैंपन किया जाकर स्थानीय बैगा, भारिया भाषा में पीव्हीटीजी बसाहटों में निवासरत् विशेष पिछडी जनजाति के बैगा, भारिया संवर्ग के व्यक्तियों के सभी प्रकार के लाभांशों से लाभाविंत कराना हैं, किसी भी बसाहट में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की लाभ से वंचित न रहे।
उक्त अभियान का जिला नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है, कि जिले के सांसद/विधायक/जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद अध्यक्ष की उपस्थिति में सभी जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत पंच से भी अनुरोध है, कि उपरोक्त प्रधानमंत्री जनमन महाअभियान में अपनी गरिमामय उपस्थिति के साथ भारत सरकार के इस महाअभियान के अंतर्गत जिले में निवासरत् विशेष पिछडी जनजातियों को मुख्य धारा में जोडने के लिए सभी प्रकार के योजनाओं के लाभ की जानकारी स्थानीय भाषा में समझाइश दिया जाकर योजना की जानकारी दिये जाने का अनुरोध किया हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है, कि किसी हालत पर किसी भी विभाग के योजना से कोई भी हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहें। यदि किसी भी हितग्राही का किन्ही कारणों से किसी योजना के लाभ से न छूटा हो, तत्काल प्रक्रिया अंतर्गत कार्यवाही पूर्ण किया जा कर योजना लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर हर्ष सिंह द्वारा योजना की सघन समीक्षा किया जाकर आयुष्मान कार्ड एक सप्ताह के भीतर अभियान चलाकर पूर्ण करें। साथ ही इस अभियान में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पत्र तथा व्यक्तिगत बनाधिकार धारकों को शासन के विभिन्न विभागों जैसे जिला पंचायत अंतर्गत योजना कृषि, राजस्व, खादय एवं नागरिक आपूर्ति, पीएचई, स्वास्थ्य आदि सभी विभाग इस महाअभियान के आईईसी कैम्पनियन में अनिवार्य रूप से लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। यदि कोई हितग्राही कोई विभाग का छूटेगा उसकी सम्पूर्ण जबाबदारी संबंधित विभाग की होगी। कलेक्टर हर्ष सिंह के द्वारा 20 नवीन छात्रावास 19 आंगनवाडी 30 वनधन 19 मल्टीपर्पस भवनों की स्वीकृति हेतु शासन को विशेष वाहक पत्र भेजा गया हैं।
साथ ही प्रधानमंत्री सडक के अधिकारियों को निरंतर कार्य प्रारंभ करते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये । पीएचई को साफ-सुथरा पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है, कि जिले में कोई भी किसी भी कारण से बीमार होता हैं तो तत्काल जिला नोडल को सूचित करना सुनिश्चित करेंगें स्वास्थ्य विभाग लगातार कंट्रोल रूम बनाकर विकासखंड से जानकारी प्राप्त कर रजिस्टर में नोट करना सुनिश्चित करें साथ ही यदि बीमारी की जानकारी प्राप्त हुई है तो तत्काल मेडिकल टीम एलर्ट मोड पर उपचार करना सुनिश्चित करें। आईईसी कैम्पनियन हेतु अन्य सभी विभाग के अधिकारियों के भी ड्यूटी लगाई गई हैं। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की नोडल ड्यूटी आदेश भी कलेक्टर हर्ष सिंह द्वारा जारी किये गये हैं।