दीपक ताम्रकार की स्पेशल रिपोर्ट
सेवाजोहार(डिंडोरी):- देश मे ऐसे लाखों नहीं करोडों लोग है जिनके भीतर काबिलियत होने के बाद भी सफल नहीं हो पाते है और हार मानकर गुमनामी के अंधेरे में खो जाते है। लेकिन जो धैर्यता के साथ मेहनत करते है और शिद्दत के साथ अपने लक्ष्य पर काम करते है वे एक न एक दिन जरूर सफलता की ओर आगे बढ़ते हैं। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में वैसे तो कई नाम है जिन्हें सोशल मीडिया में काफी लोकप्रियता मिलने लगी है उनमें से एक नाम समनापुर ब्लाक के प्रिंस पड़वार का भी हैं जो महज 19 साल पार कर चुके है।
प्रिंस पड़वार फ्री हैंड स्कैच करते हैं और मोबाइल में फ़ोटो देख हु ब हु कागज में उकेर देते है,उनके हाथों की पेंसिल तभी रुकती है जब फ़ोटो को कागज में पूरी तरह से अंजाम तक पहुँचा देते है। अब तक प्रिंस ने कई लोगों की फ़ोटो का हु ब हु स्कैच तैयार किया हैं। प्रिंस बताते है कि वे सोशल मीडिया में अपने काम को साझा करते है जिनमे यूट्यूब,फेसबुक और इंस्टाग्राम हैं,लेकिन इंस्टाग्राम में प्रिंस की ज्यादा सक्रियता ही उन्हें लोगों के बीच खासा लोकप्रिय बना रही है। इंस्टाग्राम में आईडी _prince._r1 के जरिये ही प्रिंस को ऑर्डर भी मिलने लगे है जो पेपर साइज के अनुसार अपनी मेहनत का चार्ज जोड़ते है। स्कैच के जरिये मिली राशि से प्रिंस अपनी पढ़ाई में खर्च करते है।
प्रिंस पड़वार मध्यमवर्गीय परिवार से जुड़े है जिनके पिता गणेश पड़वार डांस प्रोग्राम करते है और माँ राजकुमारी ग्राम पडरिया में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर लगन से काम करती है। प्रिंस का छोटा भाई अमित पड़वार है जो शासकीय चन्द्रविजय कालेज में साइंस सब्जेक्ट में पढ़ाई कर रहे है। प्रिंस खुद बीएससी बीएड चौथे सेमेस्टर पूरा कर चुके है और आगे भविष्य में सिविल सर्वेंट बनना चाहते है। लेकिन वर्तमान में उन्होंने शौकिया तौर पर स्कैच करना बीते 4 साल से (बिना किसी से सीखे ) करना शुरू किया है और कलर पेंटिंग भी करते है। जिसके जरिये प्रिंस महीने का लगभग 5 से 6 हजार रुपये का काम स्कैच के जरिये कमा रहे है और अपनी पढ़ाई का खर्च उठा रहे है। प्रिंस पड़वार अब सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में धीरे धीरे लोकप्रियता हासिल कर रहे है।
प्रिंस बताते हैं कि वह जबलपुर में रानीताल में कराटे सीख कर ब्लैक बेल्ट भी प्राप्त कर चुके हैं और अपने मामा राजकुमार टांडिया से सिलाई का काम भी सीखा है। नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का करेंट फोटो को अक्स का रूप स्कैच के जरिए दिया है जिसे लोग खूब सराहा रहे है। आप भी प्रिंस को फॉलो कर अपने स्कैच बनवा सकते है वाजिब राशि देकर।