Monday, December 1, 2025

कृषि विभाग ने किया बीज वितरण में घोटाला : जनसुनवाई में आया मामला,कलेक्टर ने लिया संज्ञान

सेवाजोहार (डिंडौरी):- कलेक्टर हर्ष सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों की समस्याओं को सुना और आवेदन पत्रानुसार उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। जनसुनवाई में आज प्राप्त 32 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई है। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में ग्राम बहरपुर से आवेदकगण वन परिक्षेत्र गाड़ासरई के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ग्राम पंचायत बहरपुर जनपद पंचायत करंजिया के अंतर्गत स्थित भूमि पूर्व में वन विभाग एवं राजस्व विभाग में अभिलेखों में शासकीय मद में दर्ज रहा है जिसमें ग्राम बहरपुर के बैगा आदिवासियों के द्वारा भूमि न होने से अपने पूर्वजों के जमाने से काबिज कर खेती करते आ रहे हैं। उक्त भूमियों से ही आवेदकगण अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे है उक्त भूमि में किसी भी प्रकार से कोई वृक्ष नहीं है तथा जंगल से लगी हुई है इस कारण से आवेदकगण के द्वारा इस वर्ष धान एवं अन्य फसल की बोनी किये थे, जिसे वन विभाग के कर्मचारियो के द्वारा जानवरो से चराकर नष्ट कर दिया गया। उक्त भूमियों से आवेदकों को कब्जा छोडने के लिये परेशान किया जा रहा है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने एसडीओ वन विभाग को उक्त आवेदन की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार से वर्ष 2021-22 कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत प्राप्त हुई, कलेक्टर हर्ष सिंह ने इस प्रकरण में जांच हेतु टीएल प्रकरण शामिल करने के निर्देश दिए हैं।जानकारी के अनुसार डिंडोरी नगर के आरटीआई कार्यकर्ता रुपभान पारासर ने उक्त दस्तावेज आरटीआई के माध्यम से कृषि विभाग से जुटाए और गांव गांव जाकर किसानों से मुलाकात की फिर इस घोटाले का खुलासा किया । लेकिन उचित जांच न होने के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया। किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जमकर पलीता लगाया गया जिसमें एक विकासखंड की जांच में सच सामने आया। अब पूरे जिले के विकासखंड की जांच की प्रक्रिया शुरू होने पर विभाग में पदस्थ उन अधिकारियों के हाथ पैर फूल जायेंगे जो इस घोटाले में लिप्त रहे है।

जनसुनवाई में आज आवेदकों के द्वारा राशन वितरण, वृद्धावस्था पेंशन, मजदूरी भुगतान, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, संबल योजनांतर्गत सहायता राशि पेयजल एवं विद्यतु की सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए, प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण करते हुए शेष आवेदनों की समय-सीमा निर्धारित कर दी गई है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने निराकरण पश्चात आवेदकों को तत्संबंध में अवगत कराने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे