सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी नगर में बीते दिनों बायपास मार्ग पर राय सिटी के पास दिल दहला देने वाली घटना को जिसने सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए। इस घटना ने नगर के युवाओं का भी दिल दहला दिया,यही वजह है कि युवाओं की टीम रेडी टू हेल्प ने डिंडोरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम को ज्ञापन सौपा और उचित कार्यवाही की मांग की है ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
दरअसल बीते दिनों डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र के बायपास मार्ग पर नफीस ट्रेवल्स की बस ने स्कूटी सवार दो स्कूली छात्रों को रौंद दिया। इस घटना को जिसने देखा वह सहम उठा। घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए। यही वजह है कि घटना की सूचना आग की तरह पूरे नगर सहित जिले में फैल गई और नगर के युवाओं ने बिना देर किए दूसरे दिन ही एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपा और घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी मांग की। वही भारी वाहनों पर प्रतिबंध समय अनुसार व नर्मदा तट में बच्चों द्वारा किये जा रहे नशे की रोकथाम को लेकर चर्चा की। रेडी टू हेल्प टीम के सदस्यों ने यह भी मांग की है कि ऐसे परिजनों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए जिनके द्वारा उनके स्कूली बच्चों (नाबालिक) को वाहन चलाने की छूट दी जा रही है और वे काल के गाल में समा रहे है। इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि निश्चित इस मसले में कठोर कदम पुलिस द्वारा उठाये जाएंगे ताकि घटना दुर्घटना पर लगाम लगाई का सके।
डिंडोरी नगर में इस समय कुछ ऐसी असामाजिक तत्व है जो सड़को पर बाइक कुछ इस तरह दौड़ा रहे है वह भी नियम विरुद्ध सायलेंसर लगवाकर उससे नगर का शांत वातावरण कोतूहल में तब्दील हो रहा है,जिस पर यातायात पुलिस को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए।
ज्ञापन सौपने के दौरान समाजसेवी शरद शर्मा, शुभम पांडे,पुलकित शुक्ला,पार्षद संदीप कांसकार,दिनेश जैन,मयंक तिवारी,शांतनु पाठक