सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी कोतवाली पुलिस को गत रात्रि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अमरपुर चौराहे डिंडोरी के पास एक मटमेले रंग के थैले में विक्रय हेतु शराब रखा है जिसे कोतवाली टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर सागर गुप्ता पिता महेश गुप्ता उम्र 23 साल निवासी पुरानी डिंडोरी बताया जिसके पास चेक करने पर 100 पाव देसी मदिरा 30 पाव जीनियस विस्की 27 पाव रॉयल सेलेक्ट रम कुल 157 पाव कुल 28.260 लीटर कीमती 14.100 रुपये की जप्ती की कार्यवाही की गयी एवं राय सिटी तिराहे के पास पान ठेले से आरोपी गुप्तालाल परसते के पास से 17 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 3150 रुपये की जप्त का 34(1)आबकारी अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया।
विशेष भूमिका – सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अनुराग जामदार प्रधान आरक्षक सतनारायण पटेल आरक्षक हेमंत झरिया आरक्षक सत्येंद्र डहेरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही