सेवाजोहार (डिंडोरी):- नगरीय क्षेत्र की सडको में घटनाओं के रोकथाम किये जाने को लेकर डिंडोरी प्रेस क्लब के द्वारा एसडीएम राम बाबू देवांगन को ज्ञापन सोपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की नगर में बने छोटे छोटे डिवाईडर को बंद किये जावे, कुछ माह पूर्व ही नगर के डिवाईडर को पार करते समय नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता की सडक दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था तथा इन छोटे छोटे डिवाईडरों से आये दिन घटनाये घटित हो रही है जिसे बंद किया जावे ताकि आमजन को पैदल आने जाने में सहूलियत हो सके ।
नगरीय क्षेत्र में सभी बायपास मार्गो के तिराहे चौराहे में छोटे छोटे स्पीड ब्रेकर बनाये जावे साथ ही इन तिराहे, चौराहे में सांकेतिक बोर्ड लगाये जायें। जिससे बाहर से आने जाने वाले वाहन चालको को तिराहे चौराहे की जानकारी लग सके। कुछ वर्ष पूर्व सांकेतिक बोर्ड न होने से मंडला वायपास चौराहे में ड्यूटी जा रहे शिक्षक कैलाश वर्मा की सडक दुर्घटना में दुखद निधन हुआ था।
नगर के मुख्य मार्ग में सुबखार से लेकर पुरानी डिण्डौरी स्थित मंडला स्टैड एवं समनापुर तिराहा में रात को आवारा मवेशियां बैठी रहती है जिससे रात के अंधेरे में वाहन चालक सहित मवेशियां दुर्घटना का शिकार हो रही है। इस तरह से अनेक घटनाये घटती रहती है। समय समय पर अभियान चलाकर कार्यवाई किया जावे।
नगर के वायपास मार्ग में दो दिन पहले ही एक स्कूली छात्र की सडक दुर्घटना में मौत हो गई। इस प्रकार की घटनाओं में रोक लगाने के लिए स्कूलों में प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जावे साथ ही नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाये जाते पाये जाने पर वाहन मालिक और पालको के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावे जिससे घटनाओं पर रोक लग सके ।
अतः जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त बिन्दुओ पर ध्यान आकर्षण के साथ उचित कदम उठाने की मांग है जिससे होने वाले घटनाओं में रोक लगाई जा सके ।