सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिला की जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं स्थाई शिक्षा समिति अध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्योहार बीते सप्ताह समनापुर जनपद क्षेत्र की ग्राम सरई के हायर सेकेंड्री स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची थी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद अंजू जितेंद्र ब्योहार जब स्कूल पहुंची थी तो प्राचार्य सीवी वनवासी सहित तीन शिक्षक एस मार्को,वंदना सिंगरोरे, एस धुर्वे बिना किसी सूचना के गैर हाजिर पाए गए थे।
जिसके बाद अंजू जितेंद्र ब्योहार ने ग्रामीण सहित छात्र छात्राओं से जब स्कूल की हकीकत का पता किया तो जानकारी मिली की ये आए दिन स्कूल से अनुपस्थित रहते है,जिसके चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई में गहरा प्रभाव पड़ रहा है और असर रिजल्ट पर भी पड़ सकता है। छात्र छात्राओं के भविष्य की चिंता को लेकर अंजू जितेंद्र ब्योहार ने इसकी शिकायत सहायक आयुक्त विभाग के ऐसी संतोष शुक्ला से की लेकिन हैरत की बात है की कार्यवाही उन पर आज दिन तक नही होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त विभाग में पदस्थ बड़े बाबू कोकड़िया के मार्फत सब सेटलमेंट किया जाता है जिसके चलते उन पर कार्यवाही नही होती। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्योहार ने अविलंब चारो शिक्षको के इस्थानांतरण की मांग सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला से की है।