सेवाजोहार (डिंडोरी):- शुक्रवार के दिन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में कलेक्टर डिंडोरी हर्ष सिंह ने आगामी दिनों में होने वाले सभी धर्मों के त्योहारों की समीक्षा करते हुए समाजसेवियों से चर्चा की। इस दौरान त्योहारों के मद्देनजर जहां डीजे तेज बजाने को लेकर मुद्दा उठा,तो वही नगर की साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था के सुधार के लिए मांग उठी। जिस पर कलेक्टर हर्ष सिंह ने संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा की त्यौहार के पूर्व सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
आगामी दिनों में होने वाले त्योहारों में गणेश चतुर्थी,मुलादुन्नबी,पर्युषण पर्व एवम अन्य आयोजन है। जिसको लेकर शांति समिति की बैठक में चर्चा हुई। डीजे पर कलेक्टर का नजरिया बिल्कुल साफ दिखाई दिया की त्यौहार में कान फोड़ू ध्वनि नहीं चलेगी,दो बॉक्स ही लगाए जा सकेंगे वह भी परमिशन के बाद। अगर नगर सहित ग्रामीण इलाको मे त्योहार के चलते कोई नियमों का पालन करते नहीं दिखा और शिकायत आई तो कड़ी कार्यवाही संबंधितों के खिलाफ की जाएंगी।
इसी तरह से सड़कों में बैठे आवारा मवेशियों के लिए नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अशोक सारस ने कलेक्टर हर्ष सिंह को भरोसा दिलाया है की जल्द ही नगर की सड़को से आवारा मवेशियों के जमावड़े को हटाने की कार्यवाही तेज की जायेगी ताकि त्यौहार के चलते न तो कोई दुर्घटना घटे और न ही आवागमन बाधित हो । वही बाढ़ के चलते घाटों पर विसर्जन कुंड की व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर हर्ष सिंह ने सीएमओ सतेंद्र को दिए है।