सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी नगर परिषद द्वारा निजी मिशनरी स्कूल मदर टेरेसा के प्राचार्य कक्ष में उस समय ताला जड़ने की कार्यवाही कर दी जब स्कूल प्रबंधन द्वारा टैक्स की भारी भरकम बकाया राशि 25 लाख रु देने से इंकार करते हुए बहाने बना दिया। जिसके बाद नाराज नगर परिषद के अमले ने प्राचार्य के कमरे में ताला लगा दिया और स्कूल को खुला रखा।
डिंडोरी नगर परिषद के सीएमओ सतेंद्र सलवार ने बताया की निजी स्कूल मदर टेरेसा पर कई प्रकार का टैक्स बकाया रहा है जिसमें संपत्ति कर, नगरीय टैक्स,जल कर आदि है,लेकिन स्कूल प्रबंधन टैक्स की राशि देने में आनाकानी कर रहा है और दलील दे रहा है की स्कूल को छूट प्राप्त है तो वही नगर परिषद द्वारा मांग की गई की अगर कोई छूट प्राप्त है और उसकी लिखित में आदेश कॉपी हो तो दीजिए,लेकिन स्कूल प्रबंधन नही दे पाया। जिसके बाद नगर परिषद डिंडोरी के अमले ने प्राचार्य मदर टैरेस के कक्ष में ताला जड़ दिया।