सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिला मुख्यालय से लगे ग्राम देवरा के एक घर के आंगन में एका एकी अफरातफरी मच गई जब घर के एक सदस्य की नजर सांप पर पड़ी जिसके बाद तत्काल सर्प विशेषज्ञ संतोष कुमार को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ संतोष बिड़े ग्राम देवरा पहुंचे और सर्प का सफल रेस्क्यू करते हुए बताया यह सर्फ दुनिया का सबसे जहरीला सांपों में से हैं जिसे कामन करैत उर्फ (साइलेंट किलर) के नाम से जाना जाता है यही वह सांप है जो बिस्तर में घुस कर काट लेता हैं और लोगों को मच्छर या अन्य कीड़ा काटने जैसा महसूस होता है। सर्प विशेषज्ञ संतोष बिड़े ने जानकारी में यह भी बताया ग्रामीण इलाकों में अधिकतर लोग जमीन पर सोते हैं जिससे जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना होता है ऐसी स्थिति में मच्छरदानी लगाकर सोने की बात कही है।