सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी नगर परिषद का अमला शुक्रवार की दोपहर टैक्स की बकाया राशि २५ लाख रुपए लेने मिशनरी स्कूल मदर टैरेसा पहुंचा था,राशि न मिलने पर परिषद अमले ने स्कूल के प्राचार्य और कार्यालय की तालाबंदी कर सील कर दिया। वही शनिवार की सुबह मदर टैरेसा स्कूल प्रबंधन का स्टाफ हाथो मे काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया की नगर परिषद के अमले ने बिना परमिशन स्कूल के भीतर प्रवेश किया और शिक्षक शिक्षिकाओं से अभद्रता करते हुए उनके साथ बुरा बर्ताव किया। जब तक नगर परिषद द्वारा स्कूल के प्राचार्य और कार्यालय का ताला नहीं खोला जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।