अवधिया (अयोध्यावासी) स्वर्णकार समाज का एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन डिंडोरी में संपन्न हुआ
सेवाजोहार (डिंडोरी):- शनिवार को डिंडोरी नगर के उत्सव पैलेस में अवधिया (अयोध्यावासी) स्वर्णकार समाज का एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ, कार्यक्रम में म.प्र. एवं छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष रामलाल ढारिया एवं महाकौशल, कोयलंचल, मध्यांचल, विंध्याचल एवं बुंदेलखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष क्रमशः अरुण अवधिया, द्वारिका प्रसाद सोनी, पुष्पा राजेंद्र सोनी, सी.एल. अवधिया एवं प्रदेश के महासचिव प्रमोद अवधिया उपस्थित रहे।
माँ नर्मदा में पूजन अर्चन एवं विशाल चुनरी अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसके पश्चात बैठक में प्रस्ताव रखा गया की समाज में मृत्यु भोज बंद होना चाहिए तथा रात्रि की जगह दिन में वैवाहिक कार्यक्रम किया जाना चाहिए की नहीं, जिसमें सभी स्वजातीय बंधुओ की सहमति मिली है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य स्वजातीय बंधुओ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस कार्यक्रम का आयोजन डिंडोरी, पड़रिया, गाड़ासराई, शहपुरा की इकाइयों के द्वारा किया गया जिसमें लगभग 400 से अधिक स्वजातीय बंधुओ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में प्रदेश से संरक्षक अशोक अवधिया डिंडोरी, कल्लू प्रसाद सोनी चकेठी, प्रदेश सह संयोजक कन्हैया सोनी भिलाई , पवन अवधिया बुढ़ार, उमेश सोनी अमिलिहा उपस्थित रहे। डिंडोरी जिले के चारो इकाइयों के अध्यक्ष धनेश अवधिया, गुलाब अवधिया, सतेंद्र अवधिया, रामकिशन अवधिया एवं सचिव सनी अवधिया, महेंद्र अवधिया, संजय सोनी, कोषाध्यक्ष संजय अवधिया, कृष्णा कुमार अवधिया, राजकुमार अवधिया, मुकेश अवधिया की उपस्थिति रही ।