राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संयोजक सहित बड़ी संख्या में परिषद के पदाधिकारी रहे मौजूद।
सेवाजोहार (डिंडोरी):- राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के आह्वान पर डिंडोरी जिले में संभवत पहली बार विशाल पत्रकार सम्मान समारोह एवं सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत वाजपेई प्रदेश उपाध्यक्ष विलोक पाठक जबलपुर शहर के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा एवं संभागीय मीडिया प्रभारी शिव चौरसिया की मौजूदगी में शहर के होटल श्री माया में आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद की जिला इकाई के द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में जिले के कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, जिले के जनसंपर्क अधिकारी शिवेंद्र गुर्जर,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं शहपुरा विधानसभा से विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, डिंडोरी जिला भाजपा अध्यक्ष अवध राज बिलैया , पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत,जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, खेल युवा कल्याण विभाग से चेतराम राजपूत, सहित पूरे जिले के सभी, प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज़ चैनल एवं डिजिटल मीडिया के मीडिया कर्मी बड़ी संख्या में जिले भर के मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के सम्मान में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने शाल श्रीफल के साथ पुष्प माला अर्पित कर स्वागत किया।
अपने उद्बोधन में डिंडोरी भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ने जिले के पत्रकारों के कार्यों की तारीफ करते हुए एवं पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए कहा की वर्तमान में डिंडोरी नगर में आस्थाई पत्रकार भवन उपलब्ध है जिसमें और सुविधा के लिए प्रयास किया जाएगा साथ ही हर जिले में पत्रकार कालोनी है उसी तरह जल्द ही जिला प्रशासन से जानकारी लेकर खाली भूमि पर पत्रकार कालोनी के लिए जगह चयनित की जायेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष के इस उद्बोधन पर जिले के पत्रकारों ने खुशी जाहिर करते हुए जमकर तालियां बजाईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि पत्रकारिता सहज कार्य नहीं है शासन की बात जनता तक और जनता की समस्याओं को निकाल कर प्रशासन के सामने रखना उनके निराकरण में सहयोग करना केवल मीडिया ही कर सकती है।जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने भी मीडिया के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की आज वे जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर है इसमें उनकी छवि बनाने में मीडिया का अहम योगदान है। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि पत्रकार जनता और प्रशासन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है उन्होंने उद्बोधन में कहा कि जिले में शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सही और सटीक जानकारी रखना मीडिया का काम है जिसे जिले के मीडिया कर्मी बखूबी कर रहे हैं ।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर हर्ष सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपनी मन की बात कही। उन्होंने कहा कि उनका सदैव ही पत्रकारों और पत्रकारिता से लगाव रहा है उन्होंने कहा कि जब हम शिक्षा ग्रहण कर रहे थे तब इन पत्र पत्रिकाओं के सहारे ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे भारत में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने एवम चुनावों में जरूरी सुधारों में भी मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हर्ष सिंह ने बड़े ही बेबाक तरीके से कहा कि उन्होंने आईएएस की तैयारी की और सफल हो गए किंतु यदि वह कलेक्टर नहीं बनते तो आज पत्रकार होते ।

पत्रकारों को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जिले के लगभग एक सैकड़ा पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो एवं परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पहुंचे परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी ने जिले के सभी पत्रकार साथियों को शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के पदाधिकारी एवं जिला इकाई के पदाधिकारी के बीच अल्प समीक्षा बैठक हुई जिसमें परिषद के कार्यों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जिला अध्यक्ष अनिल पटेल सहित जिले की टीम को दिए गए। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के प्रदेश सचिव संदीप मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिले भर से आए पत्रकारों ने राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के डिंडोरी जिला अध्यक्ष अनिल पटेल और उनकी टीम की जमकर सराहना की।