दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):– लाख यातायात नियमों का आमजन को पाठ पढ़ाया जाए या यूं कहें कि तोते की तरह रटा भी दिया जाए तो लोग भला क्यों मानने वाले ! उन्हें जो करना है वह तो वे करेंगे ही लेकिन देखकर भी यातायात विभाग उन पर कार्यवाही न करें तो ऐसे लोगों के हौसले बुलंद होना और दुर्घटना में बढ़ोत्तरी होना लाजमी है।
ऐसा ही एक नजारा सेवाजोहार टीम के कैमरे में कैद हुआ जहाँ बाइक में सवार एक व्यक्ति अपने साथ दो अन्य युवक,एक महिला और तीन बच्चों सहित 6 लोग बैठकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। यातायात नियमो की ऐसी अनदेखी या कहें कि बाइक चालक ने धज्जियां उड़ाते हुए सड़क में बेख़ौफ़ तफरी की।
इसमें हैरत की बात तो यह रही कि गली गली पुलिस के सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी बाइक चालक को किसी तिराहे या चौराहे पर न तो समझाइश दी गई और न ही चालान काटा गया। यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल यही पर खड़े होते है ।
वही देखने में आया है की एक बाइक चालक सुबह तकरीबन 8 बजे से नगर में अवैध साइलेंसर लगी बाइक पर फर्राटे भरता है जिसके कोतूहल से आमजनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,आमजन ने यातायात पुलिस से ऐसे बाइक चालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।