Monday, December 1, 2025

मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश के अतिथि शिक्षक 5 सितंबर को जमा हो कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे

सेवाजोहार (डिंडोरी):- 02/09/202 लंबे समय से अपने अपने नियति कारण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे प्रदेश भर के प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं को हल करने और सरकार से अपना 2 सितंबर 2023 का वचन पूरा करने का आग्रह किया हैइसी तारतम्य में डिंडोरी जिला अतिथि संघ के जिला अध्यक्ष श्री इमरान मलिक के नेतृत्व में जिले भर के अतिथि शिक्षकों ने वादा निभाओ के नारे के साथ रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगे पूरी करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया है पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने कहा यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है की सरकार अपने ही दिए हुए वचन को अब तक पूरा नहीं कर पाई है और शैक्षणिक सत्र को शुरू हुए काफी अरसा बीत गया है लेकिन अतिथि शिक्षकों को लेकर सरकार की कोई भी स्पष्ट नीति या योजना अब तक लागू नहीं हो सकी है जिससे पूरे प्रदेश का शैक्षणिक कार्य, वातावरण कुप्रभावित हो रहा है और अतिथि शिक्षकों के साथ प्रदेश भर के नैनिहालों का भविष्य भी अंधकार में नजर आ रहा है यह असंवेदनशीलता अत्यंत घातक है और किसी भी कोण से मंगलकारी नहीं है श्री इमरान मलिक ने बताया हमने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया की जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने आगे बताया कि अपने मांगो को पूरी करवाने और सोई हुई सरकार को जगाने के लिए प्रदेश नेतृत्व में पूरे प्रदेश के अतिथि शिक्षक 5 सितंबर को जमा हो कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे

1.खाली पदों पर अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति के आदेश तत्काल जारी हों।

2. अनुभव-वरिष्ठता के आधार पर विभागीय परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए।

3. अतिथियों का पूरे एक साल का अनुबंध सत्र 2024-25 से किया जाए।

4. शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण और हर साल 4 अंक या अधिकतम 20 अंक बोनस दिया जाए।

5. महीने की निश्चित तारीख को अतिथि शिक्षकों को मानदेय देने का आदेश जारी किया जाए।

6. अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षको को एनआइओएस प्रशिक्षित कराया जाय या दो वर्ष का समय दिया जाय उसके उपरांत उनकी अनुभव-वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए

जिला अतिथि संघ अतिथि संघ द्वारा आयोजित इस रैली में जिलाध्यक्ष  इमरान मलिक , साहित जिलाउपाध्यक्ष  जगमोहन तिवारी,जिला सचिव  कमलेश ठाकुर,जिला सह सचिव  दिनेश कुमार झरिया  हारिश खान, जिला कोषाध्यक्ष  विनय चंदेल,जिला मीडिया प्रभारी आनंद प्रकाश कटारिया एवं  विरेन्द्र गर्ग,समनापुर अध्यक्ष  चतुर्भुज मोहारी,अमरपुर अध्यक्ष  चंद्र किशोर हरदहा, मेंहदवानी अध्यक्ष  चंदन यादव एवं उनके साथी  लखन अंधवान,करंजिया अध्यक्ष  सुशील वर्मा,बजाग अध्यक्ष  भुवनेश्वर यादव, शहपुरा से वीरेंद्र कुमार दुबे एवं अनन्या पाठक उपस्थित थे एवं इसी क्रम में पदम् मैडम,अवंती मरकाम,विभा सिंगोर,रामलाली ठाकुर,रश्मि मालवी,रश्मि पटेल,फुलेश्वरी बघेल,निशा उरेती,रोनिका पटेल,यामिनी पटेल, जगदीश यादव,परशराम बेलिया,मनोज झरिया,मुकेश साहु,दीनदयाल धुर्वे,सतीश झरिया,दिगंबर गवले, उत्तर नागेश,तैयब हुसैन,अनिल नागेश,प्रकाश यादव,नंदा जी बम्हनी,अंजुम मंसूरी, वीरेंद्र मिथलेश,रामचंद गोप,राघवेंद्र गर्ग,मुकेश श्रीवास सत्तन मरावी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे