आरोप : घोटाले और समस्या को बढ़ावा दे रहे अधिकारी।
सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिला पंचायत की उपाध्यक्ष और शिक्षा समिति की अध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्योहार पिछले तीन दिनों से हाथो में दस्तावेज लिए सहायक आयुक्त अधिकारी संतोष शुक्ला के दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर है। आरोप है की सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला बीमारी का बहाना बनाकर अपने बंगले से विभाग का काम कर रहे है और विभाग के घोटाले और समस्या पर पर्दा डाल लापरवाह अधिकारियों को बढ़ावा दे रहे है। अगर कार्यवाही जिले से नही होती तो इसके बाद अंजू जितेंद्र ब्योहार मुख्यमंत्री के पास और ईओडब्ल्यू के पास भी जायेंगी।
दरअसल पूरा मामला आदिवासी जिला डिंडोरी में शिक्षा विभाग से जुड़ा है जहां शिक्षा विभाग अध्यक्ष और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्योहार विगत तीन दिनों से घोटाले और समस्या की फाइल लिए सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला से मिलने का न सिर्फ प्रयास कर रही है बल्कि तीन तीन घंटे सहायक आयुक्त कार्यालय में बैठ उनका इंतजार कर रही है। घोटालों में स्मार्ट क्लास घोटाला,शाला भवनों की मरम्मत राशि घोटाला,जिले के गिरता शिक्षा स्तर और रुपए देकर ग्रामीण इलाको से मुख्यालय अटैच कराने का खेल बदस्तूर जारी है। अंजू जितेंद्र ब्योहार ने 10 बिंदुओं की जांच की मांग जिला प्रशासन से की है। अंजू जितेंद्र ब्योहार की माने तो वे पिछले दो महीने से शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर जिलेभर के शासकीय स्कूलों का दौर कर रही है लेकिन लापरवाही शिक्षक और प्राचार्य में अब भी सुधार नहीं है,जिसकी शिकायत अंजू जितेंद्र ब्योहार ने सहायक आयुक्त से की लेकिन कोई कार्यवाही न होने से उनके हौसले बुलंद है।