दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिला के अमरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम खजरी माल के माध्यमिक शाला में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी और फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया है। सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला को लिखित शिकायत कर प्रमाणित कागज के साथ पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष गिरीश सैयाम ने लिखित शिकायत कर आरोप लगाया गया है कि खजरी माल माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक प्रकाश कुमार चंद्रवंशी के द्वारा नियमो का पालन न करते हुए बगैर शिक्षा समिति के अनुमोदन से अपने बेटे विवेक कुमार चंद्रवंशी को अतिथि शिक्षक वर्ग 3 पर भर्ती कर लिया गया है।
आरोप है कि शिक्षक प्रकाश कुमार चंद्रवंशी के द्वारा गोपनीय तरीके से शाला में फार्म बुलवाया गया और जिन अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड उनके बेटे से अधिक अंक था उनको विज्ञापन का समय समाप्त हो गया कहकर भगा दिया जाता है। जबकि सामने वाले एक अभ्यर्थी को शाला प्रधान के द्वारा फॉर्म जमा कर दिनांक 18. 7.2024 को पावती भी दे दिया गया और उस पावती में प्रकाश कुमार चंद्रवंशी के द्वारा लिख दिया जाता है कि विज्ञापन का समय सीमा समाप्त हो गया है और पुनः फिर से शासन के निर्देशानुसार निविदा का समय बढ़ाया जाता है जिसमें पावती वाले फार्म को़े बढ़े हुए तिथि में फॉर्म सबमिट करना था। परंतु अपने खुद के पुत्र को अतिथि शिक्षक वर्ग 3 में भर्ती करने के चक्कर में नियम विरुद्ध कार्य किया गया है ।
प्रकाश कुमार चंद्रवंशी के द्वारा पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गिरीश सैयाम का फर्जी हस्ताक्षर कर नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है जो की अत्यधिक अपराध की श्रेणी में आता है भविष्य में इसके द्वारा अध्यक्ष के कहीं फर्जी हस्ताक्षर कर फसाया जा सकता है ।
दरअसल ३१ जुलाई को शाला की प्रधानपाठक श्रीमती संतोष उईके सेवा निवृत्त हुई। जिसमें शाला के समस्त शैक्षणिक और वित्तीय प्रभार प्रकाश कुमार चंद्रवंशी को दिया गया। लेकिन आरोप है की पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष के जो हस्ताक्षर है गिरीश सैयाम के वह फर्जी किए गए जिसका खुलासा स्वयं गिरीश सैयाम ने किया है।
पालक शिक्षक समिति के सदस्यों ने शिकायत के माध्यम से मांग की है कि प्रकाश कुमार चंद्रवंशी को माध्यमिक शाला खजरी माल से अन्यत्र जगह अति शीघ्र स्थानांतरण किया जाए, प्रकाश कुमार चंद्रवंशी के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर वाले कागज को सहायक आयुक्त को सौपा गया है। पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रकाश सैयाम, उपाध्यक्ष लक्ष्मीबाई, सदस्य सुरेश धूमकेतु ,लीलाबाई ने कार्यवाही की मांग की है।
बहरहाल अब इस पूरे मामले में कब तक जांच होती है और शिक्षक पर क्या कार्यवाही की जाती है,इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।