Saturday, August 2, 2025

4 ट्रेक्टर ट्राली एवं 1 ट्रेक्टर ईंजन सहित 3 चोरो को समनापुर एवं गाडासरई पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार ।

सेवाजोहार (डिंडोरी):- आदिवासी जिला डिंडोरी में ट्रैक्टर ट्राली की चोरी होना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिनाँक 05/09/2024 को प्रार्थी लखन सिंह पिता अनिरूध्द सिंह ठाकुर निवासी ग्राम खुडिया थाना समनापुर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाँक 379/24 धारा 303(2) बीएनएस. एवं दिनाँक 07/09/2024 को प्रार्थी गोलासिंह पिता गोगासिंह ठाकुर निवासी ग्राम पोंडी थाना समनापुर के रिपोर्ट पर अपराध क्रमाँक 381/24 धारा 303(2) बीएनएस. तथा दिनाँक 07/09/2024 को प्रार्थी प्रकाश कुमार राय पिता अजब सिहं राय निवासी फारेंट आफिस के सामने ग्राम समनापुर थाना समनापुर के रिपोर्ट पर अपराध क्रमाँक 382/24 धारा 379 ताहि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा दिनाँक 15/03/2024 को प्रार्थी सुनील कुमार मार्को पिता संतोष मार्को उम्र 35 वर्ष निवासी गोरखपुर के द्वारा थाना गाडासरई में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमाँक 79/2024 धारा 379 ताहि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था ।

विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ,एसडीओपी डिण्‍डौरी के निर्देशन मे जिले के समस्‍त थाना चौकी प्रभारियो को अज्ञात आरोपीगण के संबंध में पता तलाश हेतु थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती एवं थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नगपुरे के नेतृत्‍व मे स्‍पेशल पुलिस टीम गठित कर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र मे अलग – अलग पुलिस टीमो को आरोपीगण की पता तलाश हेतु रवाना किया गया ।

पुलिस विश्वसनीय मुखबिर लगाकर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से अज्ञात आरोपीगण की तलाश शुरू की गई तथा 01. मनोज तिवारी पिता छिदामी प्रसाद तिवारी उम्र 28 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी ग्राम प्रेमपुर (आदिवासी मोहल्ला) थाना समनापुर, 02. रमाकांत उर्फ छोटू यादव पिता दशरथ लाल यादव उम्र 42 वर्ष जाति अहीर निवासी ग्राम जोगी टिकरिया थाना शाहपुर एवं 03. नफीस खान पिता इम्तियास खान उम्र 27 वर्ष जाति मोमिन निवासी ग्राम मुड़की को थाना समनापुर लाकर पूछताछ किया गया जो उक्त मामलो में हुई चोरी की ट्रेक्टर ट्रालियो को अलग अलग दिनो में योजनाबध्द तरीको से चोरी करना व आरोपी रमाकांत उर्फ छोटू यादव निवासी ग्राम जोगी टिकरिया के ट्रेक्टर इंजन से टोचन लगाकर ट्रालियो को डिण्डौरी में ले जाकर अलग अलग स्थानो में बेंचने के लिए छुपा कर रखना बताये । आरोपियो से चोरी गई ट्रेक्टर चार नग ट्राली एवं रमाकान्त यादव से ट्रेक्टर इंजन जप्त किया जाकर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया ।

उक्‍त घटना के आरोपियो को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय पेश करने में थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती एवं थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नगपुरे , उपनिरी. पारस यादव, सउनि. अतुल हरदहा , प्रआर. 297 कृष्‍णपाल सिंह, प्रआर. 365 भारत लाल बसन्त , प्रआर. 26 हेमन्त सार्वे , प्रआर. 81 हरनाम परते , प्रआर. 84 शिव पुषाम, 203 गंगाप्रसाद यादव , आर. 362 आशीष घरडे , आर. 78 सियाराम मरकाम , आर. 131 दिलीप सनोडिया, आर. 131 ओमकार , आर. 236 गोकुल पाटीदार , आर. 352 आशीष लांजेवार ,चालक आर. 382 हेमन्त नखाते , चालक प्रआर. 206 सुध्दु मरावी की आहम भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे